Khodawandpur में नये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने किया योगदान।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को खोदावन्दपुर में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में सरोज कुमार ने अपना योगदान किया है.इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश कुमार महतो, पंसस प्रतिनिधि नवीन कुमार धर्मा, जनवितरण प्रणाली के विक्रेता राम नारायण महतो, प्रतिनिधि वैद्यनाथ महतो, वरुण कुमार, समाजसेवी राजेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे. बताते चले कि वर्षों से खोदावन्दपुर में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का पद रिक्त था, जो प्रभार के भरोसे चल रहा था. अब नये एमओ के आने से गरीब, गुरवे व जरुरतमंदों को राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का सामाधान करवाने में सहूलियत होगी.