खोदावंदपुर/बेगूसराय। किसान सम्मान योजना के लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. इस योजना का लाभ अब लाभुक किसानों को डाकघर से माध्यम से मिलेगा. डाक विभाग द्वारा पत्र में बताया गया है कि किसान सम्मान योजना के लाभुकों को अब इस योजना का लाभ पाने के लिए नजदीक के डाकघर में खाता खुलवाना होगा. खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के अलावे 200 रुपया लगेगा. बताते चलें कि इस योजना के तहत लाभुक किसान के खाते में सालाना 6000 हजार रुपया की सहायता राशि दी जाती है.यह राशि तीन किस्तों में उपलब्ध करायी जाती है.