Chhaurahi: खेत में लगी सरसों की फसल को असामाजिक तत्वों ने रसायनिक कीटनाशक दवा छिड़काव कर किया नष्ट* *छौड़ाही के हरेरामपुर के किसान का ऐजनी बहियार स्थित खेत में किया फसल का नुकसान* *स्थानीय थाने में किसान ने दर्ज करायी शिकायत*

बेगूसराय। छौड़ाही ओपी क्षेत्र के ऐजनी पंचायत अंतर्गत हरेरामपुर गांव के एक किसान ने खेत में लगे सरसों की फसल में असामाजिक तत्वों द्वारा कीटनाशक रसायनिक दवा का छिड़काव कर फसल नष्ट किये जाने एवं रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है. घटना ऐजनी बहियार स्थित खेत में घटित होने का जिक्र किया गया है. इस बावत किसान हरेरामपुर गांव निवासी किसान शंकर राय ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें लगभग आधे दर्जन लोगों को नामजद किया है. स्थानीय थाने में किये गये लिखित शिकायत में किसान ने बताया है कि उक्त मौजे के खाता नंबर- 256 एवं खेसरा नंबर- 3062, रकवा 6 कठ्ठा 10 धुर के लगभग जमीन है. उक्त भूमि पर वर्षों से हमलोगों के परिवार का दखल कब्जा आ रहा है. किसान के मुताबिक उक्त भूमि में सरसों की फसल लगी हुई है. किसान के मुताबिक इसी फसल को विगत दिनों दबंग और अपराधी प्रवृत्ति के कुछ लोगों ने शाम के समय रसायनिक कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहे थे. किसान के मुताबिक ऐजनी की ओर से गेहूँ पिसवा कर लौटने के क्रम में खेत में आधे दर्जन लोगों को देखकर गया तो सभी मिलकर हमारे साथ धक्कम मुक्की मारपीट करते हुये हथियार के बल पर धमकाने लगा. किसान के मुताबिक आसपास के खेत में काम कर रहे लोग आये तो सभी फरार हो गया. स्थानीय थाने में दिये गये लिखित शिकायत में किसान ने अपने ही गांव के उमेश राय, गुड्डु राय, कृष्ण कुमार राय, विष्णु कुमार एवं हरिश्चंद्र राय को मामले में आरोपित किया है. इधर छौड़ाही पुलिस लिखित शिकायत प्राप्त होते ही मामले की जाँच पड़ताल करने के बाद एफआईआर करने की कार्रवाई में जुट गयी है.