Khodawandpur के दबंगों ने सरपंच पति के साथ मारपीट कर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज *जांच में जुटी पुलिस*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। ग्राम कचहरी खोदावन्दपुर की सरपंच संजू देवी के पति धर्मेंद्र कुमार के साथ दबंगों ने मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सरपंच पति को बचाने गये उसके भाई सुमन कुमार के साथ भी मारपीट कर उन्हें भी जख्मी कर दिया है. जख्मी सरपंच पति ने इस मामले में अपने ही गांव के कई लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. पुलिस को दिये गये आवेदन में पीड़ित सरपंच पति धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि गत 15 दिसंबर की अर्द्ध रात्रि लगभग एक बजे जब वह अपने घर में सो रहे थे, तभी खोदावंदपुर गांव के सुरेंद्र कुमार वर्मा के पुत्र मिथुन कुमार, स्वर्गीय उपेंद्र महतो के पुत्र राहुल कुमार, पुलेंद्र महतो के पुत्र शीलवंत कुमार, गणेशी महतो के दोनों पुत्र पुलेंद्र महतो एवं सुरेंद्र कुमार वर्मा एक साथ उसके घर पर आये और भद्दी-भद्दी गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हल्ला हंगामा की आवाज सुनकर उसके भाई सुमन कुमार और उसके पिता उमेश्वर महतो उसे बचाने आये तो इन आरोपियों ने उन दोनों के साथ भी मारपीट किया और उन दोनों को भी जख्मी कर दिया. जब आस- पास के लोग जुट गये तो ये सभी आरोपी वहां से भाग निकले. सरपंच पति ने बताया है कि आरोपी मिथुन कुमार ने पिस्तौल दिखाकर उसके गले के सोने का चेन छीन लिया तथा सभी आरोपी उसे जान से मार देने की धमकी भी दिया है, जिससे वह और उनका पूरा परिवार अत्यंत भयभीत हैं. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया है कि पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर खोदावंदपुर थाना कांड संख्या- 331/023 दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.