खोदावंदपुर/बेगूसराय। सत्ता की बागडोर किसी व्यक्ति विशेष के हाथ में न रहकर जनता के हाथ में हो, इसलिए प्रशांत किशोर गांव-गांव में घूमकर पदयात्रा कर रहे हैं.और जन सुराज के उदेश्यों से आमजनों को अवगत करवा रहे हैं, ताकि गांव के युवा संगठित होकर जन सुराज के उदेश्यों को स्थापित कर सकें. उपर्युक्त बातें जन सुराज के प्रदेश संगठन प्रभारी आशीष कुमार ने कहीं. वे खोदावन्दपुर में सोमवार को जन सुराज के प्रथम बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जन सुराज जनता का राज है, इसके संस्थापक प्रशांत किशोर व्यवस्था परिवर्तन की बात करते हैं, जिसमें सही मायने में जनतंत्र स्थापित हो. बैठक में आगामी जनवरी माह में खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रशांत किशोर के प्रस्तावित पदयात्रा कार्यक्रम की तैयारी पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. पदयात्रा को सफल बनाने के लिए पंचायत एवं वार्ड स्तर पर तैयारी बैठक करने का निर्णय भी लिया गया तथा वार्ड और पंचायत प्रभारी का मनोनयन किया गया. इससे पूर्व बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख नरेश पासवान ने किया. कार्यक्रम को मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, पूर्व मुखिया टिंकू राय, अनिल कुमार, कृष्णदेव चौधरी, राम पदार्थ महतो, वार्ड सदस्य वीरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, अजीत कुमार, चंदू पासवान ने भी संबोधित किया. मौके पर टीम प्रशांत के बेगूसराय जिला प्रभारी दिव्या मिश्रा, नीतेश कुमार, प्रखंड प्रभारी रोहित कुमार, समाजसेवी राम गुलजार महतो, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, रामध्यान महतो, धर्मेन्द्र कुमार, उपेंद्र कुमार वर्मा, राम नारायण महतो, योगेन्द्र चौधरी, रामचन्द्र साह, चन्दन कुमार, बाबू प्रसाद पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.