खोदावंदपुर/बेगूसराय। मानव जीवन कि सफलता धर्म, दान और पुण्य से ही है. भगवान ने आपको यदि संपत्ति दिये हैं तो उसे दुसरो का मदद करें. इससे पुण्य होगा और यही धर्माचरण है. इससे जीवन संभल और इंसान का मोक्ष प्राप्त होता है. उपर्युक्त बातें बिहार के पूर्व डीजीपी सह जगद्गुरु रामानुजाचार्य आचार्य गुप्तेश्वर पाण्डेय जी महाराज ने कहीं. वे मेघौल गांव में शुक्रवार की शाम फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वर्गीय विश्व मोहन शर्मा के जन्मदिन के मौके पर आयोजित कंबल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बेगूसराय हमारी कर्म भूमि रही हैं. यहां का कन-कन मेरी आत्मा में बसता हैं. मैं यहां एसपी था, जिले में अपराध अपनी चरम सीमा पर था. आप लोगों के सहयोग से उसको नियंत्रण किया. जो मेरा धर्म था. अब मेरा काम धर्म का प्रचार प्रसार करना है. मैं चाहता हूँ कि इस इलाके में एक महायज्ञ करुं. इसमें आप सबों कि सहभागिता जरुरी हैं. लोगों ने ताली बजाकर सहमति दिया.
आचार्य श्री पाण्डेय ने कंबल वितरण करने के लिए शर्मा परिवार के प्रति आभार जताया. बताते चले कि मेघौल गांव निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वर्गीय विश्वमोहन शर्मा के 79वें जन्मदिन के मौके पर उनके स्वजनों द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया जाता है. एक दिसंबर को भी पांच सौ से अधिक जरूरतमंदों को मुफ्त में कम्बल वितरण किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोतम सिंह ने की. वहीं इससे पूर्व आचार्य गुप्तेश्वर पाण्डेय जी महाराज के आगमन के समय ग्रामीणों द्वारा गाजेबाजे के साथ धर्मगाछी चौक से आयोजन स्थल तक पुष्प वर्षा करते हुए अगुवानी किया गया.
उसके बाद आगत अतिथियों का स्वागत फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्व विश्वमोहन शर्मा के पुत्र विनय शर्मा, राकेश शर्मा, विवेक शर्मा समेत अन्य परिजनों ने मिथिला की पाग, चादर, माला व बुके भेंटकर किया.
वहीं राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने भी कार्यक्रम स्थल पहुंच कर अपने कर कमलों से जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया.मौके पर अजीत कुमार, राजू कुमार, जीपी सिंह, राकेश कुमार, अजय कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे.