खोदावंदपुर/बेगूसराय। कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर में शुक्रवार को ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कृषि अभियंत्रण के सहायक निदेशक आलोक कुमार, बीडीओ नवनीत नमन, केविके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, ब्रेडा के एनर्जी एक्सपर्ट प्रभाकर कुमार झा एवं पूर्व मुखिया कृष्ण देव चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसकी जानकारी देते हुए केविके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने बताया कि ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर बिहार नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (ब्रेडा) पटना द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उन्होंने ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने के लिए शून्य जुलाई, माइक्रो इरीगेशन, मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती आदि पर विस्तार से चर्चा की. वहीं ब्रेडा अधिकारी प्रभाकर कुमार झा ने कृषि क्षेत्र में ऊर्जा एवं जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों तथा सरकार द्वारा सोलर ऊर्जा तथा नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में प्रचलित विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र में लगे सोलर इरिगेशन सिस्टम को देखा और अपने खेतों पर लगाने के बारे में जानकारी प्राप्त किया. इस कार्यशाला में क्षेत्र के 56 कृषकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में केंद्र के डॉ नागन गौड़ा पाटिल, उद्यान वैज्ञानिक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे.