Khodawandpur स्वच्छता कर्मियों व जीविका दीदीयों की बैठक में उपयोगिता शुल्क संग्रह करने पर हुई चर्चा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत उपयोगिता शुल्क संग्रह करने के लिये स्वच्छता कर्मियों व जीविका दीदीयों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सभी घरों, परिवारों, दुकानों, प्रतिष्ठानों से उपयोगिता शुल्क संग्रह किया जा रहा है. इसी मिशन को गति प्रदान करने के उदेश्य से शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, जो आगामी दस दिसंबर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि मिशन स्वच्छ एवं स्मृद्ध पंचायत का आयोजन सभी पंचायतों में किया जाता है. जिसमें अधिक से अधिक उपयोगिता शुल्क का संग्रह कर उस राशि को बैंक खाता में जमा किया जाता है. तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पंचायत एवं प्रखंड को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा. प्रखंड समन्वयक ने बताया कि सागी, दौलतपुर, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी एवं बाड़ा पंचायतों के जीविका दीदीयों के साथ बैठक आयोजित कर इस अभियान को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर विभिन्न पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक व जीविका दीदी मौजूद थी.