खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पेठिया सब्जी खरीदने गये युवक की अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक को गायब कर दिया.पीड़ित बाइक मालिक सागी पंचायत के वार्ड दस निवासी अशोक रजक के पुत्र संतोष रजक ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को दी है. उन्होंने खोदावन्दपुर पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि गत सोमवार की शाम सब्जी खरीदने सागी पेठिया गये हुए थे, तभी अज्ञात चोरों ने मेरा बीआर09क्यू 9718 नंबर की पेशनप्रो बाइक चोरी कर लिया. पीड़ित ने बताया कि अपनी बाइक की खोजबीन पेठिया एवं आस-पास में काफी की, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका. तब जाकर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इस संदर्भ में अपर थानाध्यक्ष अर्चना झा ने बताया कि पीड़ित बाइक मालिक के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा पुलिस अपने स्तर से मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुटी है.