खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड 6 में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी नुरुल्लाहपुर गांव के रामाकांत महतो की पत्नी सुदामा देवी एवं उसका पुत्र श्रीकांत महतो शामिल है. दोनों जख्मी का इलाज खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया. घटना के संदर्भ में जख्मी सुदामा देवी ने खोदावंदपुर पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले में दर्ज खोदावंदपुर थाना कांड संख्या- 325/023 में पीड़िता सुदामा देवी ने बताया है कि विगत 9 दिसम्बर की शाम लगभग सात बजे उसके ग्रामीण नुरुल्लाहपुर गांव निवासी उमाकांत महतो की पत्नी राम प्यारी देवी, उसके पुत्र चंदन कुमार तथा पुत्री स्वाति कुमारी उसके आंगन में लाठी डंडा लेकर आये और गाली गलौज करते हुए उसके पुत्र श्रीकांत महतो के सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जब वह अपने पुत्र को बचाने गयी तो इन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी चंदन कुमार ने उसके पुत्र की साइकिल भी छीनने का प्रयास किया.पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.