Khodawandpur थाना परिसर में 1868 लीटर जब्त शराब को किया गया नष्ट

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर थाना परिसर में मंगलवार की शाम जेसीबी मशीन से जब्त कुल 1868 लीटर शराब को विनष्ट किया गया, इनमें 1853 लीटर विदेशी एवं 15 लीटर देशी शराब शामिल हैं. शराब विनष्ट कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष अर्चना झा, एसआई मुंजीत सिंह, एएसआई मनीर हुसैन, सीओ अमरनाथ चौधरी एवं मद्यनिषेध विभाग के उत्पाद निरीक्षक मौजूद थे.