Khodawandpur सीएचसी द्वारा सात दिवसीय सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तृतीय चक्र का हुआ समापन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तृतीय चक्र की समापन शुक्रवार को किया गया. इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षात्मक बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के लिए 48 टीकाकरण सत्र स्थलों का चयन किया गया था, हेड काउंट सर्वे के आधार पर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के 353 बच्चे और 29 गर्भवती महिलाओं का लक्ष्य था, सभी लोगों का टीकाकरण करते हुए शत प्रतिशत आच्छादन कर लिया गया एवं सभी लाभार्थियों का यु-वीन पोर्टल पर प्रविष्ट भी कर लिया गया. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि इस मिशन को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षण टीम का गठन किया गया था, जिसमें प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक वकील मोची, प्रखंड लेखपाल प्रबंधक अशोक दास, यूनिसेफ से रंजीत कुमार, आईसीडीएस से महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी एवं स्वयं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा पर्यवेक्षण किया जा रहा था.