खोदावन्दपुर/बेगूसराय। विकसित विद्यालय से ही विकसित समाज की कल्पना की जा सकती है. उपर्युक्त बातें राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिंहा ने शुक्रवार की शाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के 18वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता, स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों को साधुवाद दिया. राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस विद्यालय के बारे में सुनता था, आज प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिला है. उन्होेंने कहा कि विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्र और शिक्षकों के अनुशासन तथा प्रधानाध्यापक के नेतृत्व क्षमता से मैं अभिभूत हूँ. मुझसे जो भी बन पड़ेगा, इस विद्यालय के लिए प्रयास करूंगा. उन्होंने बच्चों के लिए 10 कम्प्यूटर सेट देने का वादा किया.इस मौके पर बीडीओ नवनीत नमन ने इस विद्यालय को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में नजीर बताते हुए अन्य विद्यालयों को भी इस विद्यालय से सीख लेने की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के आयामों को सफल बनाने की दिशा में विद्यालय प्रबंधन प्रयासरत है. वहीं सीओ अमरनाथ चौधरी ने कहा कि यह विद्यालय सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में समाज के सबसे वंचित व शोषित वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने का महत्वपूर्ण काम कर रहा है. उनके बीच यहां के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्दुल्लाह का शिक्षा के प्रति दीवानगी, कठिनमायता पठन पाठन की स्थिति उत्तम है. इनका श्रेय उनके और उनके पूरे टीम को जाता है. इससे पूर्व आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने आगत अतिथियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर व माला भेंटकर स्वागत किया. इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपने जलवे बिखेर कर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चों के बीच रंगोली, पेंटिंग, वाद-विवाद, गीत-संगीत, नृत्य, कुर्सी रेस, जलेबी दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर बलराम कुमार सिंह, पंचायत सामिति सदस्य जुनैद अहमद, बीआरपी मोहम्मद मुनीब आलम, सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो, शिक्षक मोती कुमारी, रकीबा शहनाज, नाफे कौनैन, मोहिबुल हसन, हुशामउद्दीन सहित अन्य मौजूद थे.