खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र रोगियों के लिए वरदान है, यहां कम खर्च पर गरीब गुरवे को दवा उपलब्ध होता है. यह बातें राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने शुक्रवार की देर शाम कहीं. वे मेघौल धर्मगाछी चौक के समीप प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का उदघाटन करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है. उनके दिल में गरीब रोगियों के लिए जगह है. इसी से अभिभूत होकर उन्होंने गरीब रोगियों के लिए आयुष्मान कार्ड का घोषणा किये, जिससे पांच लाख रुपये तक का मुफ्त में लोग अपना इलाज करवा सकें. और अब प्रखंड स्तर पर जन औषधि केन्द्र खोलकर कम कीमत पर लोगों को दवा मुहैया करवा रहे हैं. उन्होंने चिकित्सकों से जेनरिक मेडिसिन लिखने को कहा. आयोजित कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम कुमार सिंह व मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने भी संबोधित किया.आगत अतिथियों का स्वागत संचालक बमबम सिंह व राकेश कुमार ने अंग वस्त्रम से किया. मौके पर भाजपा नेता डॉ रंजीत सिंह, अजय कुमार, श्याम किशोर प्रसाद सिंह, नेत्री सुजाता मिश्रा, समाजसेवी राम गुलजार महतो, अजीत कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.