Khodawandpur बरियारपुर पश्चिमी में बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन का हुआ समापन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड तेरह निवासी संतोष लाल साह के दरवाजे पर अखंड कीर्तन बाबा नाम केवलम सिद्ध अष्टाक्षरी महामंत्र जो विश्व ब्रहमांड के तृतीय तारक ब्रह्म प्रभात रंजन सरकार उर्फ आनंद मूर्ति द्वारा प्रतिपादित हैं, जो संपन्न हो गया. वहीं आचार्य विनित देव ने कीर्तन की महत्ता एवं साधना के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने स्थानीय रामबोल को दीक्षा भी दिये. इस मौके पर व्यवस्थापक आनंद मार्गी डॉ राम स्वार्थ देव ने कहा कि आगामी धर्म महासम्मेलन 30 व 31 दिसम्बर तथा एक जनवरी को आनंद नगर में किया जायेगा. इस अवसर पर आनंद मार्गी द्वारा जरुरतमंदों के बीच कंबल भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में जय जयराम महतो, कामेश्वर प्रसाद, वीरेन्द्र, सुनील, रामध्यान, नीतीश, अशोक कुमार, वर्षा कुमारी, स्नेहा कुमारी समेत अनेक लोग शामिल थे.