Khodawandpur में डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों ने काली पट्टी लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। वेल्ट्रोन के माध्यम से विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय खोदावन्दपुर के सामने काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इन कर्मियों ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर उनलोगों का राज्य स्तरीय आंदोलन जारी है. विरोध प्रदर्शन कर रहे डाटा इंट्री ऑपरेटर रंजीत कुमार, विशाल कुमार भारद्वाज, विश्वजीत कुमार महतो, शंभू कुमार, अजीत कुमार, आफताब आलम, नीतू कुमारी, रश्मि कुमारी समेत अन्य ने बताया कि 6 नवम्बर से 11 नवम्बर तक काला पट्टी लगाकर वे लोग काम करेंगे. यदि उनलोगों की मांगें नहीं मानी गयी तो आगामी 28 व 29 नवम्बर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया जायेगा. इन लोगों ने बताया कि लगभग बीस वर्षों से सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने के बावजूद अभी तक सरकार द्वारा उनलोगों के भविष्य के बारे में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, जिसके कारण सभी कर्मियों में रोष व्याप्त है. इस संदर्भ में डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों ने बताया कि अगर सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्ण विचार नहीं करती है तो दिसंबर से सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होगें, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिहार सरकार की होगी.