Khodawandpur: तारा गांव से बालक लापता, परिजनों ने लगाया भूमि विवाद में बालक की गायब करने का आरोप

खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के तारा गांव से पिछले 28 अक्टूबर से एक बालक अपने घर से गायब है. लापता बालक फफौत पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी भोला पासवान व पुषम देवी का 12 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार है. सुस्त दिमाग के इस बालक के गायब हो जाने के मामले में इसके परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिए आवेदन में भूमि विवाद में इस बालक को गायब कर दिए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि लापता गणेश की सभी संगें संबंधियों, आस-पास व दूर दराज के गांवों में काफी खोजबीन की, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका है. जिससे उनके परिजन काफी परेशान हैं.