Khodawandpur में कई युवाओं ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता, मजरुल हक बनाये गये अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत  शनिवार को कई युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली. दौलतपुर में आयोजित कार्यक्रम में केशव कुमार, प्रेम कुमार, राम दयाल कुमार, मोहम्मद रकीब, जितेंद्र कुमार, अमरजीत कुमार, नीतीश साह, मोतीलाल साह, भोलू कुमार, पिंटू कुमार, पुनीत पंडित, शुभम यादव, मंतोष शर्मा, पिंटू यादव को कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाया गया. इस मौके पर मोहम्मद मजहरुल हक को प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ट का अध्यक्ष बनाया गया. युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार एवं प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद नाज हुसन ने पार्टी में आए इन युवाओं को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को मजबूत करने एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया गया.