खोदावंदपुर/बेगूसराय। कार्टेवा एग्रीसाइंस (पायोनियर) कंपनी द्वारा सोमवार की देर शाम बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी जितेन्द्र कुमार के धान की खेत में किसानों के बीच मेघा फसल शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन पैक्स अध्यक्ष मीरा कुमारी व पायोनीयर कंपनी के अंजनी कुमार व अरविंद कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर कंपनी के जिला स्तरीय पदाधिकारी अंजनी कुमार ने शंकर 27पी37 प्रभेदों की धान व मक्का के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही किसानों को आगामी मक्का शंकर पी3532, पी3388 व आलू में लगने वाले बीमारी की रोकथाम के बारे में विस्तृत चर्चा की. वहीं कंपनी के अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया 27पी37 शंकर धान की लंबी बालियां, हर मौसम में ज्यादा उपज, वजनदार व चमकदार दाना से संबंधित जानकारी दी. किसानों ने पायोनियर कंपनी के 27पी37, हर हाल बेमिसाल, रोके ना रुके से संबंधित नारे भी लगाये. कार्यक्रम में किसान रितेश कुमार, रामानंद महतो, राजकुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, साजन कुमार, धीरज कुमार, रामनंदन महतो, करुण कुमार, नंदलाल महतो, कृष्ण मोहन महतो, आनंदी महतो, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, नीरज कुमार, चंद्रशेखर आजाद समेत अनेक किसान शामिल थे.