खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर अधिकारियों की टीम ने बूढ़ीगंडक नदी के सभी घाटों एवं क्षेत्र के विभिन्न पोखरों के घाटों का अवलोकन किया.
*सागी पंचायत के नकटा पोखर किनारे लगा गंदगी का अंबार*
छठ घाटों के निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने बरियारपुर पश्चिमी पंचायत स्थित बुढ़ीगंडक नदी के दो घाटों को अत्यंत खतरनाक बताते हुए इसे प्रतिबंधित कर दिया है. प्रतिबंधित किये गये घाटों में सदर बाजार घाट उर्फ टेढ़ी बाजार घाट एवं इसी पंचायत के सोनार घाट उर्फ बीबी घाट शामिल है. इन घाटों पर छठ व्रतियों को जाने पर रोक लगा दिया गया है. अधिकारियों की टीम ने मेघौल धर्मगाछी चौक घाट, मेघौल घाट, फफौत पंचायत के मालपुर घाट, फफौत पुल घाट, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के रामघाट, बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर घाट, बाड़ा गांव स्थित शिवाला घाट, दौलतपुर पंचायत स्थित बेगमपुर गांव घाट, सागी पंचायत स्थित नुरुल्लाहपुर गांव घाट को अत्यधिक भीड़ जुटनेवाली घाट बताकर इन घाटों पर पुलिस बलों व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किए जाने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से किया गया है. इसके अलावे अधिकारियों की टीम ने अपने निरीक्षण के क्रम में खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के समीप पोखर के घाट को भी अत्यधिक भीड़ वाला घाट बताकर यहां भी पुलिस बलों एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की अनुशंसा की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में बूढ़ीगंडक नदी के कुल 18 घाट हैं, जिनमें से 16 घाटों पर ही छठव्रती इस वर्ष भगवान भास्कर को अर्ध्य दे सकेंगे, जबकि क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के कुल 16 पोखरों में छठव्रतियों को अर्ध्य देने की हरी झंडी दी गयी है. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने दी है.