खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल गांव के एक किशोर की दिल्ली में चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक मेघौल पंचायत के वार्ड 6 निवासी मनटुन शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है.मृतक अपने दो भाइयों सूरज कुमार एवं आकाश कुमार में छोटा भाई था. उसकी दो बहनों में एक पूनम कुमारी विवाहित और दूसरी वर्षा कुमारी अविवाहित है. मृतक के परिजनों ने बताया कि आकाश के माता- पिता और भाई- बहन पिछले 20 वर्षों से दिल्ली के प्रेमनगर में रहते हैं. वेलोग दिल्ली में ही अपना घर बना लिये हैं. परिजनों ने बताया कि विगत 16 नवम्बर की रात्रि में किसी अज्ञात बदमाशों ने आकाश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आकाश की मौत से उसकी मां अनिता देवी, पिता मनटुन शर्मा एवं भाई सुरज कुमार, बहन पूनम कुमारी, वर्षा कुमारी का रो रोकर बुराहाल है. वहीं कुछ लोग दबें जुबान से प्रेम प्रसंग में किशोर की हत्या कर दिये जाने की बात बता रहे हैं.