Khodawandpur बाड़ा पंचायत की मुखिया ने सैकड़ों छठव्रतियों के बीच बांटी साड़ी व नारियल

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा पंचायत की मुखिया बेबी देवी व पूर्व मुखिया टिंकू राय ने शनिवार को गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर सैकड़ों छठव्रतियों के बीच साड़ी व नारियल का वितरण की. इस मौके पर बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, राजस्व कर्मचारी कुमार विक्की, रामदेव मंडल, समाजसेवी राम गुलजार महतो, लुकमान हकीम, गया महतो, फुलेश्वर झा, सागर सहनी, जितेन्द्र कुमार समेत अन्य अतिथियों ने भी अपने हाथों से छठ व्रतियों के बीच सामाग्री की वितरण की. वहीं जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष व बाड़ा गांव निवासी कुन्दन झा, चंदन झा ने अपने पैतृक आवास पर माता नीलम झा व पिता वीरेन्द्र झा की याद में दर्जनों छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरित की. सामाग्री पाकर छठ व्रतियों में काफी उत्साह देखा गया.