Khodawandpur: आस वेलफेयर सोसाइटी ने जरुरतमंद छठ व्रतियों के बीच बांटे सामाग्री

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आस वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सागी पंचायत के सागीडिह गांव में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के प्रथम दिन नहाए खाए के शुभ अवसर पर व्रतियों के बीच सामाग्री का वितरण किया गया. टीम आस संस्था के सचिव मनीष कुमार ने कहा समाज में असहाय व जरूरतमंद छठ वर्तियों को छठ पूजा सामाग्री वितरण किया गया. उगते हुए सूरज को सब ने पूजा किया है और हम बिहार वासियों ने डूबते हुए सूरज को भी पूजा करते हैं. संस्था के द्वारा सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच सूप, साड़ी, नारियल, नींबू, अगरबत्ती, माचिस आदि सामाग्री का वितरण किया गया. वहीं टीम की सदस्य सपना किन्नेर ने कहा संस्था हर जरुरतमंद लोगों तक विगत चार वर्षों से छठ वर्तियों को सामाग्री वितरण करने का काम कर रही है, आगे भी करते रहेगी. छठी मईया का जयकारा के साथ सभी शहर वासियों को शुभकामनायें देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया.
मौके पर अध्यक्ष चन्दन कुमार, अभिषेक कुमार, खुशबू कुमारी, विभा कुमारी, पुष्पा कुमारी, निखत परवीन, निशा कुमारी, सोनी कुमारी, स्वेता कुमारी, सुमन कुमारी, कामनी कुमारी, रूपा कुमारी, अंजू कुमारी समेत अनेक लोग मौजूद थे.