Khodawandpur:- समाज कल्याण समिति बरियारपुर पूर्वी के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। समाज कल्याण समिति बरियारपुर पूर्वी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. हकरू महतो पोखर बरियारपुर पूर्वी के निकट स्टॉल लगाकर पोस्टर बैनर के साथ मतदाता को जागरूक किया गया.
मतदाता जागरूकता अभियान को संबोधित करते बीडीओ-
जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण आदि विषयों पर जानकारी दी गयी. समिति के द्वारा आमंत्रित किए गए ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन इस अभियान के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. अपने पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर एवं नाक में ऑक्सीजन मास्क लगाकर राजेश सुमन द्वारा पेड़ बचाने एवं पेड़ लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया.
                  *मंचासीन अतिथिगण*
मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन पोखर के छठ घाट की साफ-सफाई देखकर काफी प्रसन्न हुए. उन्होंने समाज कल्याण समिति को इस प्रकार के जागरूकता अभियान चलाने के लिए बधाई दिया. बीडीओ ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में नाम जोड़ने या सुधार करवाने की जरूरत हो तो अपना आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर पोखर के छठ घाट पर लगे शिविर में पंचायत के बूथ संख्या- 40 के बीएलओ निरंजन कुमार महेश से मिल सकते हैं. इस अवसर पर निर्वाचन कार्यकर्ता व भूतपूर्व शिक्षक मिथिलेश चन्द्र झा ने इस प्रकार के कार्य के लिए समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया. समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत 15 दिनों से समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों ने मिलकर पोखर की साफ-सफाई की तथा पोखर में जमे पानी में आठ दिन के अंतराल पर दो बार चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर डालकर सफाई करने का काम किया गया. छठ व्रतियों, माता-बहनों को किसी भी समस्या का सामना करना ना पड़े, इसके लिए समिति के सारे सदस्य तत्पर दिख रहे थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संयोजक रवि शंकर कुमार, अध्यक्ष राजाराम महतो, सचिव दयानंद प्रभाकर, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, मीडिया प्रभारी सिकंदर वर्मा, कृष्णदेव पंडित, तरुण कुमार, हरेराम कुमार, रविन्द्र कुमार, पप्पू कुमार एवं अन्य सदस्यों के साथ ही समाजसेवी विवेक कुमार वर्मा उर्फ मंतोष, महेंद्र महतो, मधुसूदन शरण, महेश पासवान, राम भजन महतो, राम रतन पासवान, अमित कुमार, दिलीप कुमार, डॉ दिनेश कुमार, आलोक कुमार एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी अहम भूमिका निभाई. समाज कल्याण समिति के द्वारा इस प्रकार का सराहनीय कार्य पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. घाट एवं पोखर की सफाई करने के लिए भी पूरे ग्रामीण समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते एवं प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.