Khodawandpur के मजदूर की मेघालय में संदेहास्पद मौत, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर के एक गरीब मजदूर की मेघालय में संदेहास्पद मौत हो गयी. मृतक बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड 11 निवासी विशुनदेव महतो का 45 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार महतो है. संतोष की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि संतोष अपने घर से मजदूरी करने के लिए मेघालय के सिलौंग गया हुआ था, जहां अचानक तबियत बिगड़ जाने से उसकी मौत 20 नवम्बर को हो गयी. संतोष की असामयिक मौत से उसकी पत्नी रुबी देवी एवं दो बच्चों सुमंत कुमार एवं पुत्री सुहानी प्रिया का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक का दाह संस्कार सिलौंग में ही कर दिया गया. संतोष की मौत पर प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, युवा प्रखंड राजद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, शिवजी कुमार, संजीत कुमार समेत अन्य लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर शोकसंतप्त परिजनों को ढ़ाढस बढाया और हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया.