खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के बाबा अमरसिंह स्थान मेघौल में शुक्रवार को श्री श्री 1008 अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य यजमान रामनिहोर ने बताया कि गाजेबाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बूढ़ीगंडक नदी स्थित घाट में कलश में जल भरा गया, उसके बाद पुनः शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया. उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर की शाम में अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ किया गया, जो शनिवार की शाम कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो जायेगा. मुख्य यजमान ने बताया कि इस अष्टयाम महायज्ञ में पंडित संजय झा, वेदानंद झा, दीपक झा के द्वारा हवन के साथ सीताराम जय सीताराम मंत्र का उच्चारण किया जा रहा है. इस महायज्ञ को सफल बनाने में नुनुबाबू कुमार, नंदन कुमार, राहुल कुमार, सुधीर सहनी, संजीत सहनी, शैलेश सहनी, मनोज सहनी, सिकंदर सहनी, राम बालक सहनी, शंकर सहनी, विजय सहनी, बलवंत सहनी, रंजीत सहनी, अशोक सहनी, नरेश सहनी, अरविंद सहनी, ढूंढुन्न सहनी, मुन्ना सहनी सहित बाबा अमरसिंह नवयुवक संघ मेघौल के सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस कार्यक्रम के आयोजन से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है.