खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारसनाथ काजी ने की. इस बैठक में मौजूद प्रखंड क्षेत्र के सभी उर्वरक विक्रेताओं को अपने अपने दुकान के बोर्ड में उर्वरकों के प्रकार, मात्रा, कीमत, वजन व स्टॉक से संबंधित जानकारी प्रतिदिन के हिसाब से अंकित करने का निर्देश दिया गया. किसानों को यूरिया खाद की कमी नहीं होने देने की बात भी खाद दुकानदारों से कही गयी. बैठक में मौजूद किसानों को फसल सहायता बीमा के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर किसानों ने पिछले दिनों सरकारी दर पर खरीदे गये धान की बीज की शिकायत करते हुए अच्छी उपज नहीं होने की बात बतायी. इससे पूर्व निगरानी समिति के सदस्यों ने अगले बैठक में कृषि विभाग से जुड़ें सभी अधिकारियों, मिडिया कर्मियों एवं सभी दलों के प्रखंड अध्यक्षों को भी आमंत्रित किये जाने की बात कहीं, ताकि किसानों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकें. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ललन कुमार, सांसद प्रतिनिधि उपेन्द्र सहनी, विधायक प्रतिनिधि विजय कुशवाहा, प्रखंड कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, शालीग्राम सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार कुशवाहा, प्रखंड कॉग्रेस कमिटी के अध्यक्ष नाज हसन, माले नेता अवधेश कुमार, किसान सलाहकार रघुनंदन महतो, अश्विनी कुमार, ओमदानी पासवान, रंजीत राम के अलावे उर्वरक विक्रेता विवेक कुमार उर्फ मंतोष, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, कंचन कुमार, अरुण कुमार चौधरी, रामाशीष यादव, राहुल कुमार, प्रदोष कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.