Khodawandpur मिर्जापुर गांव से एक अधेड़ व्यक्ति लापता, परिजन परेशान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पिछले एक पखवाड़ा से एक अधेड़ व्यक्ति लापता हो गया है, जिससे उसके परिजन काफी परेशान हैं. लापता अधेड़ व्यक्ति  बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी मोहम्मद उसमान का 49 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इदरीश है. इसकी लिखित शिकायत लापता अधेड़ के पिता मोहम्मद उसमान ने स्थानीय पुलिस को दिया है. उन्होंने बताया कि गत 20 अक्टूबर से लापता अधेड़ की अपने सभी सगे संबंधियों व आस-पास के गांवों में काफी खोजबीन की गयी, परंतु लापता इदरीश का कोई अता पता नहीं चल सका. लापता अधेड़ के पिता ने बताया है कि इदरीश गांव में रहकर मजदूरी करता था, उसके कई छोटे- छोटे बच्चे भी हैं.