बेगूसराय। गुरुवार को बेगूसराय के गांधी स्टेडियम के मैदान में बीपीएससी में चयनित जिले के 4435 शिक्षकों में से 3635 शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया, इनमें से 500 शिक्षकों को पटना गांधी मैदान और 350 शिक्षकों को बाढ़ में नियुक्ति पत्र लेने के लिए भेजा गया था. गांधी स्टेडियम के मैदान में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शमीम अहमद, डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, एमएलसी सर्वेश कुमार, मेयर पिंकी देवी, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन, डीईओ शर्मिला राय से नियुक्ति पत्र लेने के बाद नवनियुक्त शिक्षक खुशी से झूम उठे. इसके पूर्व आगत अतिथियों द्वारा विधिवत कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. गांधी स्टेडियम के मंच पर जिन्हें नियुक्ति पत्र प्रभारी मंत्री डा शमीम अहमद ने दिया, वह बीपीएससी अंग्रेजी विषय में 10+2 विद्यालय के लिए बेगूसराय सदर प्रखंड सूजा गांव निवासी कन्हैया कुमार हैं, जो स्टेट में अंग्रेजी विषय में टांपर हुए थे, उन्हे दिया गया. वहीं नौवी और दशमी कक्षा में अंग्रेजी विषय में ही बेगूसराय जिला की टॉपर हुई सदर प्रखंड की जिनेदपुर गांव की सोनाली कुमारी को भी प्रभारी मंत्री ने ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया. इसके अलावे टेन प्लस टू विद्यालय के लिए अंग्रेजी विषय के शिक्षक राशीद अहमद, नीतू दास, ममता कुमारी को तथा गणित विषय के लिए संजीत कुमार, विनीता कुमारी और गृह विज्ञान के लिए पिंकी कुमारी, पूजा कुमारी, सावित्री कुमारी और कौसर को दिया गया तथा इतिहास विषय के लिए रेखा कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं नौवी और दशमी कक्षा के लिए हिंदी विषय के लिए सुचित्रा, अंबिका प्रियंका कुमारी, भोला दास व अंग्रेजी विषय के लिए मनीष कुमार झा, रोहन मेहता को नियुक्ति पत्र मंच पर बुलाकर दिया गया.
इस कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियों ने मंच पर बैठकर पटना गांधी मैदान से शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का सीधा प्रसारण सुना. सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान से नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के बाद यह ऐलान मंच से किया कि फिर अगले दो माह में 1 लाख 20 हजार शिक्षकों की होगी बहाली. यह घोषणा सुनकर बेगूसराय गांधी स्टेडियम में नियुक्ति पत्र लेने के लिए बैठे शिक्षकों ने अपने दोनों हाथ उठाकर तालिया के गड़गड़ाहट से सीएम का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार, एडीएम राजेश कुमार सिंह, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ अमित कुमार के अलावे जिले के सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, शिक्षा विभाग के अधिकारी डीईओ शर्मिला कुमारी, डीपीओ माध्यमिक खुशबू कुमारी, डीपीओ स्थापना रविंद्र साहू, शिक्षक उमेश मिश्रा तथा पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान, राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव समेत अन्य भी मंच पर मौजूद थे.