Khodawandpur नशामुक्ति अभियान के पक्ष में स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, नशा मुक्ति से संबंधित नारें लगाकर लोगों को किया जागरूक*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। नशामुक्ति अभियान के पक्ष में रविवार को विभिन्न प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली, जो अपने-अपने विद्यालयों के आस-पास भ्रमण कर लोगों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने बताया कि नशामुक्ति दिवस को एक अभियान के रुप में मनाया गया. उन्होंने बताया कि राज्यव्यापी निर्देश के आलोक में स्कूली बच्चों द्वारा नशामुक्ति दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गयी. बीईओ ने बताया कि खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों के द्वारा प्रभातफेरी के माध्यम से आमजनों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया. वहीं स्कूली बच्चों ने नशा मुक्त रहे भारत, सुरक्षित हो घर परिवार आदि नारे के साथ गांव के लोगों को नशा का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने गांव के मुख्य मार्गों पर प्रभातफेरी निकालकर लोगों के बीच इससे संबंधित जागरूकता का बखूबी संदेश, नशा छोड़ो बोतल तोड़ो, घर को जोड़ो. जन-जन का यही पुकार, नशा मुक्त हो बिहार. मद्य निषेध हितकारी है. बिटिया की बात प्यारी है. नशा मुक्ति से आयी खुशहाली. दूर होगी सबकी बदहाली. बच्चों द्वारा लगाये जा रहे नारे लोगों को खूब आकर्षित कर रहा था. प्रभातफेरी में प्रधानाध्यापक शिवशंकर कुमार, हरेराम महतो, सुशील कुमार, प्रभाकर नवीन, केशरी साहु, लक्ष्मी भारती, पन्नालाल रजक, पंचमुखी कुमारी समेत अन्य प्रधानाध्यापक, शिक्षक व बच्चे शामिल थे.