खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव स्थित पल्स हेल्थ केयर के प्रांगण में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के व्यवस्थापक अमित कुमार ने बताया कि पल्स हेल्थ केयर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राम लगन कुमार के द्वारा प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है, साथ ही आंखों की जांच के बाद मरीजों को जरुरत के अनुसार दवा व चश्मा मुहैया करवाया गया. तथा मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गयी. उन्होंने बताया कि इस शिविर में बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, मिर्जापुर, बाड़ा, मसुराज, पथराहा, तारा, मालपुर, मुसहरी समेत अन्य गांव के दर्जनों मरीजों के आंखों की सफल इलाज किया गया. वहीं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता तरुण कुमार रौशन, प्रदीप कुमार, गौतम कुमार, नरेश महतो, सचिन कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, महेन्द्र महतो समेत अन्य लोगों ने बताया की इस सुदूर इलाके में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाने से खासकर गरीब लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और गरीब मरीजों को दूर- दराज भटकना नहीं पड़ेगा.