Khodawandpur सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के बच्चे विलक्षण प्रतिभा के हैं धनी: न्यायाधीश

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी पंचायत स्थित सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के बच्चे विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं. और अपने में ऊँचाई प्राप्त करने का सपना संजोए हैं.उपर्युक्त बातें जमुई के न्यायाधीश आनंद सिंह ने रविवार को सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में पूर्वर्ती, वर्तमान व शिक्षाविद संवाद को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि वगैर क्रम तोड़े नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और अनुशासन में रहकर यदि हम किसी की तैयारी करते हैं तो लक्ष्य की गारंटी है.वहीं परिचर्चा को संबोधित करते हुए भारतीय राजस्व सेवा के नमिता शर्मा ने कहा प्रतियोगिता परीक्षाओं को ट्रैक करने के लिए मनोबल को ऊंचा रखना, हमजोली प्रतिभागियों के बीच चर्चा करना, कड़ी मेहनत आवश्यक है, तभी आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. परिचर्चा में उच्च विद्यालय रोसड़ा के प्राचार्य प्रेमचन्द्र मिश्रा, शिक्षाविद नवीन कुमार सिंह, स्कूल की चेयरमैन मंजू सनगही ने भी परिचर्चा में भाग लिया और अपने विद्यालय के बच्चों को प्रेरित किया. इस अवसर पर पूर्वर्ती छात्र सौरभ कुमार, कृष्णा कुमार, आदित्य कुमार, चंदन कुमार, प्रिंस कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार एवं वर्तमान छात्रों में निशु, इबदूर रहमान, नाजिया, तलहत एवं वंदना सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने आगंतुक छात्र से उनके सफल होने का ट्रिप्स और अपनी जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को पूछा, जिसका अतिथियों ने बखूबी जबाब देते हुए छात्र छात्राओं को मोटिवेट किया. बच्चों ने विद्यालय के निदेशक इंजी. एस के सिंह को आर्दश बताया. आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय की चेयरमैन मंजू सनगही ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन निदेशक इंजी. एस के सिंह ने किया.