खोदावंदपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर शोक की लहर

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख एवं सुप्रसिद्ध कांग्रेस नेता स्वर्गीय राधारमण महतो के पुत्र उपेंद्र प्रसाद सिंह का निधन शनिवार को उनके पैतृक गांव फफौत पंचायत के मालपुर में हो गया. वह 79 वर्ष के थे और अपने पीछे एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गये. उपेंद्र प्रसाद सिंह बेगूसराय ज़िले के एक सक्रिय राजनेता थे. वह मालपुर और बाद में वृहत्तर पंचायत के रूप में गठित फफौत पंचायत के मुखिया भी रहे. यह पद उन्हें विरासत में पंचायत के आजन्म मुखिया रहे उनके पिता स्व राधा रमण महतो से मिली थी, जिसका उन्होंने बखूबी निर्वाह किया. पंसस से होते हुए वह प्रमुख के पद तक पहु़ँचे, इसके अतिरिक्त, उन्होंने फफौत पैक्स के अध्यक्ष, खोदावंदपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व बखरी बाज़ार समिति के चेयरमैन के पदों को भी विभिन्न अवधियों में सुशोभित किया. वह एक समय प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष भी रह चुके थे. उनके बढ़ते राजनीतिक कद से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने उन्हें एक बार चेरिया बरियारपुर विधानसभा से उम्मीदवार भी बनाया था, जिसमें मुलायम सिंह यादव स्वयं उनके चुनाव प्रचार में शामिल होकर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सभा की थी, फिर भी राजनीतिक संस्कार से वह कांग्रेसी ही बने रहे. उपेंद्र प्रसाद सिंह काफी मिलनसार और लोकप्रिय थे. उनके आकस्मिक निधन से ज़िले के भुसारी इलाके की राजनीति में एक शून्य पैदा हो गया है. उनके निधन की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता, मुखिया, सरपंच, पंसस, ज़िला पार्षद आदि की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच गयी. उपेंद्र बाबू पूर्व सांसद राम जीवन सिंह, स्व भोला सिंह और शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के काफी निकट माने जाते थे. उपेंद्र प्रसाद सिंह के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करते हुए प्रसिद्ध मार्क्सवादी चिंतक डॉ भगवान प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके निधन से बेगूसराय जिला के एक जुझारू व सूझबूझ वाले नेता का स्थान रिक्त हो गया है. उनके निधन पर बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक व स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, फफौत पंचायत की मुखिया उषा देवी, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सागी के मुखिया इरशाद आलम, पंसस जुनैद अहमद, सरपंच दिलदार हुसैन, रालोजद युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, पैक्स अध्यक्ष रामकुमार महतो, राजद नेता राकेश कुमार, वरिष्ठ नेता प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रमोद कुशवाहा, संतोष पासवान, माले नेता अवधेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुमार, मोहम्मद सुभान, पूर्व प्रमुख रंजीत कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार मिश्र, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, प्रो संजय सुमन, ऑटो चालक संघ के महासचिव मदन कुमार, जदयू नेता राम विनोद महतो, कुंदन झा, शंकर यादव, समाजसेवी राम गुलजार महतो, डॉ एस कुमार, डॉ संजय पासवान, सूर्य नारायण महतो, रामध्यान महतो, जयदेव कुमार उर्फ सिंटू, नवीन कुमार छोटू, डॉ गंगा प्रसाद, साधु शरण महतो, नंद कुमार मुंशी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शोक संवेदना जतायी है.