Khodawandpur सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गत दिनों सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए महिला की इलाज के दौरान मंगलवार को बेगूसराय में मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका मेघौल गांव निवासी संजय कुमार सिंह की 45 वर्षीया पत्नी अमेरिका देवी है. बताते चले कि गत बुधवार को अमेरिका देवी मेघौल गांव स्थित शिव मंदिर में पूजा करने के उपरांत अपने पुत्र के साथ बाइक से वापस अपने घर लौट रही थी तभी मेघौल ग्रामीण पथ पर बने ब्रेकर पर बाइक असंतुलित हो गया, जिससे बाइक पर बैठी महिला गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. परिजनों ने तत्क्षण उसे इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया था. घटना की जानकारी मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने दी है.