खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में कलश विसर्जन के साथ अष्टयाम महायज्ञ का समापन किया गया.इसकी जानकारी देते हुए मुख्य यजमान योगेंद्र महतो ने बताया कि गाजेबाजे के साथ कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बूढ़ीगंडक नदी स्थित घाट में कलश का विसर्जन किया गया. बताते चले कि नुरुल्लाहपुर बांध किनारे गंगा कुंड में 27 नवम्बर की शाम से अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन सीता राम राधे श्याम गौरी शंकर जय हनुमान के मंत्र उच्चारण से किया गया, जो 28 नवम्बर की शाम कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. मुख्य यजमान ने बताया कि इस अष्टयाम महायज्ञ में राजेन्द्र, प्रवीण, सीताराम, राम जीवन के द्वारा हवन के साथ सीताराम राधे श्याम गौरी शंकर जय हनुमान मंत्र का उच्चारण किया गया. इस महायज्ञ में दूर दराज के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों दर्शकों ने जमकर आनंद उठायें. विसर्जन शोभायात्रा में लाजपत कुमार वर्मा, चंदन कुमार, पंकज कुमार, अजय सहनी, जितेंद्र, अखिलेश, अंकुश, मनोज, सुनील, विजय, अशोक, अरविंद, लक्ष्मी महतो समेत अनेक सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस कार्यक्रम के आयोजन से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है.