आगामी दस दिसम्बर को बेगूसराय में आयोजित होनेवाले जन संवाद कार्यक्रम की सफलता के लिए किया गया विचार विमर्श।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। लेट्स इंस्पायर बिहार के सौजन्य से आगामी 10 दिसम्बर को जीडी कॉलेज बेगूसराय में आयोजित होनेवाले प्रथम वृहत जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को मेघौल में विचार विमर्श किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने किया. इस मौके पर युवाओ को सबोधित करते हुए लेट्स इंस्पायर बिहार के जिला संयोयक प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि इस संगठन का उद्देश्य युवाओ को बिहारी स्मिता से रूबरू कराना तथा बिहार के गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेते हुए नया बिहार और विकसित बिहार बनाने के लिए युवाओ को जागृत करना है. संगठन के संरक्षक आईपीएस विकास वैभव हैं, जिनके द्वारा आगामी 10 दिसम्बर को जीडी कॉलेज बेगूसराय में बृहत जन संवाद आयोजित किया गया है. हम आपको हकार देने के लिए आएं हैं, आप बेगूसराय आइए और आपीएस विकास वैभव को सुने और इस अभियान का हिस्सा बने. बैठक को मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, अरुण कुमार, राम भरोस मिश्र, पिंकू कुमार समेत अन्य ने भी संबोधित किया.