खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित जगदेव पुस्तकालय भवन परिसर में रविवार को राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत संविधान दिवस के अवसर पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने ग्राम चौपाल का आयोजन किया.आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रखंड राजद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया. इस मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी ने देश में व्याप्त महंगाई एवं बेरोजगारी पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने केंद्र के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा बिहार की तर्ज पर पूरे देश में जातीय जनगणना की मांग सरकार से की. वहीं युवा प्रखंड राजद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बिहार के आरक्षण नीति का समर्थन किया और इस देश के लिए नीतीश तेजस्वी सरकार की मॉडल योजना बतायी. वहीं विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा ने केंद्र की नई शिक्षा नीति को गरीब विरोधी बताया और कहा कि इस शिक्षा नीति से गरीब गुरवा उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर सकते हैं. केंद्र की मोदी सरकार सभी स्तरों पर विफल साबित हो रही है. रोजी रोजगार और विकास को दरकिनार रखकर हिंदू मुस्लिम का राग अलाप कर पूरे देश में उन्माद फैला रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की यह निकम्मी सरकार को आगामी 2024 के चुनाव में जनता के द्वारा खारिज कर दी जायेगी. ग्राम चौपाल में राजद नेता सीताराम महतो, रामभरोस महतो, नन्दु यादव, पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, मोहम्मद इश्तियाक आलम, चंद्रशेखर चौधरी, राजीव कुमार, दीपक कुमार, रोशन कुमार, ललित कुमार, मीरा कुमारी, रिंकी कुमारी समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार रखें.