बेगूसराय। अखिल भारतीय संस्कृत हिंदी विद्यापीठ खम्हार, बेगूसराय परिसर में रविवार को संविधान दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.उन्होंने संविधान का महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की. वहीं शास्त्री प्रथम खंड के छात्र सत्यम कुमार एवं राजकिशोर भारती ने "वर्तमान समय में संविधान चिंतन का विषय बनें" विषय पर अपना व्यख्यान प्रस्तुत किया, जबकि उपस्थित प्राचार्य, शिक्षकेतर, कर्मचारी एवं छात्रों ने संविधान सुरक्षा की शपथ लिया. वहीं ''नशा मुक्ति दिवस" को लेकर प्रधानाचार्य के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी, जो महाविद्यालय के आसपास का भ्रमण कर पुनः महाविद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. मौके पर प्रो बालेश्वर महतो, ओम प्रिय, डॉ विनय कुमार, डॉ ललन कुमार, मीरा कुमारी, रामदुलारी देवी, त्रिपुरारी झा समेत अनेक लोग मौजूद थे.