Khodawandpur जैविक खाद्य से मिट्टी की बढ़ती है उर्वरा शक्ति: मनोज, बाड़ा पंचायत के तेतराही में रबी किसान चौपाल का हुआ आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में शुक्रवार को रबी किसान चौपाल का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक दिव्यानी राज, कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, शालीग्राम सिंह व किसान सलाहकार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि जैविक खाद्य से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ती है. उन्होंने उपस्थित किसानों को जैविक खाद्य से खेती करने की बात कही. कृषि समन्वयक ने किसानों की आय बढ़ाने के बारे में विस्तार से चर्चा की, ताकि किसानों के उत्पादित फसलों का आमदनी दुगुनी हो सकें. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बीज उत्पादन के लिये दो योजनाएं चलायी जा रही है, जिसमें बीज ग्राम योजना एवं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना शामिल है. इसमें प्रत्येक राजस्व गांव से दो किसानों का चयन किया जाता है. तथा उन्हें 90 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध करवाया जाता है. कृषि समन्वयक श्री गुप्ता ने किसानों को ओरिजिनल बिल के साथ ही दुकान से खाद बीज लेने की बात कही, ताकि किसानों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके. वहीं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक दिव्यानी राज ने किसानों को दलहनी व तेलहनी फसलों के बारे में विस्तृत चर्चा की. तथा हाइब्रिड बीज जैसे मक्का, गेहूँ, चना, राई व सरसों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगामी 14 नवम्बर को सागी व दौलतपुर पंचायत में रबी किसान चौपाल का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अधिक से अधिक किसानों को भागीदारी सुनिश्चित करवाने की अपील की. मौके पर कृषि समन्वयक शालीग्राम सिंह, किसान सलाहकार अरुण कुमार महतो, शरद ठाकुर, ओमदानी पासवान, रंजीत राम, रंजन रजक समेत अन्य ने भी रबी किसान चौपाल के उदेश्यों के बारे में उपस्थित किसानों को बताया. किसान चौपाल में किसान मोहन यादव, रामशोभित यादव, राम उदगार यादव, शिवजी कुमार, मोहम्मद मन्नान, रामाश्रय चौरसिया, रामाशीष यादव, मनोज यादव, अजीत कुमार, रामलखन महतो सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.