Khodawandpur: धनतेरस के मौके पर 60 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस वितरित, मिर्जापुर मिल्की दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। धनतेरस के मौके पर बरौनी डेयरी द्वारा संचालित मिर्जापुर मिल्की दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सौजन्य से शुक्रवार को तेतराही गांव में बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में डेयरी के रुट सुपरवाइजर सुखलाल प्रसाद यादव, समिति के अध्यक्ष हरिनारायण चौरसिया, सचिव लालू प्रसाद यादव, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक दिव्यानी राज, कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, शालीग्राम सिंह व किसान सलाहकार अरुण कुमार महतो ने संयुक्त रुप से कुल 60 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच केन, रस्सी, चादर व मिठाई वितरित की. इस मौके पर डेयरी से जुड़ें नवीन कुमार यादव, दुग्ध उत्पादक किसान रामाश्रय चौरसिया, राम शोभित यादव, जगदेव चौरसिया, रामचन्द्र यादव, भुट्टू यादव, शिवजी यादव, रुदल यादव, राम ध्यान यादव, भिखारी दास सहित अनेक किसानों ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर बरौनी डेयरी के सौजन्य से मिर्जापुर मिल्की दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा बोनस वितरण किया गया है, जो काबिले तारीफ है. इसके लिए किसानों ने बरौनी डेयरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आमजनों को इस दुध समिति से जुड़कर लाभान्वित होने की अपील की है.