Khodawandpur police अलग-अलग गांवों से चार शराब धंधेबाजों को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात अलग- अलग गांवों से छापेमारी कर चार शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मालपुर गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में फफौत पंचायत के चकयद्दू मालपुर निवासी सुशील महतो के पुत्र हसन लाल व खोदावन्दपुर पंचायत के मुसहरी निवासी रामचन्द्र महतो के पुत्र दीपक कुमार को 375 एमएल का एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव निवासी गंगा राम के पुत्र जितेन्द्र राम व इसी गांव के रुपलाल महतो के पुत्र आशो राम को दो लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अवैध शराब धंधेबाजों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को गिरफ्तार धंधेबाजों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.