खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को फफौत पंचायत के मटिहानी गांव में घर की साफ- सफाई के दौरान विद्युत स्पर्शाघात से एक महिला की जान चली गयी. मृतक महिला मटिहानी गांव के वार्ड 19 निवासी श्याम पासवान की 25 वर्षीया पत्नी मंजिता देवी है. मिली जानकारी के अनुसार दीपावली को लेकर यह महिला अपने घर में साफ- सफाई कर रही थी. इसी क्रम में वह विद्युत धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी. गंभीर रूप से झूलसी महिला को परिजनों ने तत्क्षण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एएसआई अमरजीत कुमार सिंह ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.