Khodawandpur: सड़क की मरम्मतीकरण के नाम पर की जा रही खानापूर्ति, मामला एस एच 55 सागी चौक से सागीडिह गांव जानेवाली ग्रामीण मुख्य पथ की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सड़क के मरम्मतीकरण के नाम पर संवेदक द्वारा खानापूर्ति की जा रही है. यह मामला बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 सागी चौक से सागीडीह गांव जाने वाली ग्रामीण पीसीसी व कालीकरण पथ का है. मरम्मतीकरण के नाम पर खानापूर्ति किए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की 89 लाख 27 हजार 391 रुपये की प्राक्कलित राशि से वर्ष 2021 के मार्च महीने में इस पथ में कालीकरण एवं पीसीसीकरण का कार्य शुरू किया गया था. वर्ष 2022 के मार्च महीने में कार्य समाप्त हो गया. कार्य समाप्ति के लगभग डेढ़ वर्ष बाद ही यह सड़क टूट गयी, जिसकी मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने सड़क के मरम्मतीकरण के इस कार्य को सरकारी राजस्व की लूट बताया है.