खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कचहरी भवन परिसर में सोमवार को जमाबंदी पंजी से रैयतों का आधार एवं मोबाइल नंबर सेंडिंग के काम में तेजी लाने के लिए राजस्व कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी अंचल निरीक्षक कुमार रजनीश ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी अंचल निरीक्षक ने कहा कि जमाबन्दी पंजी से आधार और मोबाइल नंबर के जुड़ जाने से रैयतों को एल पी सी, दाखिल खारिज, भू निबंधन तथा भूमि से संबंधित न्यायालयों के कार्यो में सहूलियत होगी, इसलिए सभी रैयतों को अपनी जमाबन्दी से आधार और मोबाइल नंबर सेंडिंग करवा लें. उन्होंने कहा कि यह कार्य ऐच्छिक है, लेकिन रैयतों के हित में है. सभी हल्का कर्मचारी को अतिशीघ्र इस कार्य को पूरा करवाने का आदेश दिया गया. मौके पर हल्का कर्मचारी पूर्णेन्दु कुमार, विक्की कुमार, रामदेव कुमार, पवन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.