Khodawandpur: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी अंतिम चरण में

खोदावंदपुर/बेगूसराय। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. शनिवार को छठव्रतियों ने भर दिन उपवास रखकर रात्रि खीर प्रसाद का भोग लगाकर खरना किया. रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रती अर्ध्य देंगे, जबकि सोमवार की सुबह उदयाचल गामी भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर इस महापर्व का समापन किया जायेगा. छठ पर्व को लेकर क्षेत्र के चौक चौराहों की रौनक बढ़ गयी है. जगह-जगह प्रसाद एवं फलों की दुकानें सज गयी है. लोग सामाग्री खरीददारी करने में लगे हुए हैं. शनिवार को बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी एवं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने क्षेत्र के बुढ़ीगंडक नदी के विभिन्न घाटों का जायजा लिया और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं पूजा समिति के सदस्यों को छठ घाटों व व्रतियों के आनेजाने की रास्ते को साफ- सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिये.