Khodawandpur क्षेत्र में दुर्गापूजा को लेकर दिखा उत्साह, सज गया पूजा पंडाल

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शारदीय नवरात्र को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस मौके पर नवरात्र के सातवें दिन शनिवार को मां भगवती दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा अर्चना की गयी. प्रखंड क्षेत्र के मेघौल, बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, नारायणपुर, चलकी, तेतराही, पथराहा, मसुराज, चकयद्दू मालपुर गांव के दुर्गा मंदिरों में पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ जारी रहा. इसके अलावे श्रद्धालु नर नारियों द्वारा घर- घर भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना जारी रही. शनिवार को देवी जागरण को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. व्रती महिलाओं द्वारा खरना व जगरना की तैयारी की जा रही है. देवी जागरण के बाद दुर्गा मंदिरों का पट लोगों के दर्शन के लिए खुल जायेगा. रविवार से दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर दुकानें भी सजने लगी हैं. दुर्गा मंदिर परिसर में पूजा पंडालों को सजाने के कार्य अंतिम चरण में है. दुर्गा मंदिरों में दुर्गाशप्तशती के श्लोकों के स्वर गूंजने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.