खोदावंदपुर/बेगूसराय। दुर्गापूजा के दौरान खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधिकारियों की टीम ने शनिवार को पैदल फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च मंझौल एसडीएम राजकुमार गुप्ता व एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में निकाली गयी, जो खोदावन्दपुर थाना परिसर से मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए बाजार का भ्रमण करते हुए खोदावन्दपुर पोखर के समीप पहुंची. उसके बाद अधिकारियों की टीम ने बाइक व चार पहिया वाहन से सीमान चौक, सर्कल चौक, तारा चौक से सार्वजनिक दुर्गा मंदिर बरियारपुर पश्चिमी पहुंची. वहां मौजूद मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अमरजीत कुमार, सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता समेत अन्य सदस्यों व ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की. एसडीएम ने पूजा समिति के सदस्यों को मेला परिसर व मुख्य पथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, 25-30 शिक्षित युवकों को वोलेंटियर बनाने, आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने एवं सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का शतप्रतिशत पालने करने की बात कही. वहीं पुलिस प्रशासन की टीम ने मिर्जापुर होते हुए दुर्गा मंदिर बाड़ा परिसर पहुंचे और वहां मौजूद पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय से मेला के गतिविधियों की जानकारी ली और शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. उसके बाद अधिकारियों की टीम ने दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से होते हुए नारायणपुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचे और वहां मौजूद ग्रामीणों से मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
फ्लैग मार्च इसी रास्ते से चलकी चौक से गांव का भ्रमण करते हुए पोखर स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पहुंचे और वहां मौजूद मां भवानी दुर्गा पूजा समिति चलकी के अध्यक्ष अरूण कुमार महतो, सचिव जयनारायण पासवान, कोषाध्यक्ष राम नारायण महतो, लाइसेंसधारी शंकर कुमार वर्मा, दौलतपुर के सरपंच भोला पासवान, पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव, समाजसेवी गोपाल पासवान समेत अन्य ग्रामीणों व सदस्यों के बीच एक बैठक की गयी. जिसमें एसडीएम, एसडीपीओ के अलावे पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, प्रशिक्षु एसआई सुबोध कुमार, एएसआई मनीर हुसैन, अमरजीत कुमार सिंह की मौजूदगी में ग्रामीणों व पूजा समिति के सदस्यों से मेला से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की. और मेला आयोजकों को दुर्गा पूजा शांति वातावरण के साथ मनाने एवं किसी सूरत में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम नहीं करने की सख्त हिदायत दी. अधिकारियों ने मेला के दौरान अश्लील गाने एवं किसी भी तरह की हरकत करते पकड़ें जाने पर पूजा समिति के अध्यक्ष व उनके पूरे टीम के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किये जाने की बात कहीं. अधिकारियों की टीम ने मेला के दौरान देवी जागरण व विदेशिया नाच कार्यक्रम करने का सुझाव सदस्यों को दिया.
बताते चले कि चलकी गांव के कुछ ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से दुर्गा पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा करने, प्रोग्राम के दौरान दंगा फसाद करने एवं निर्दोष लोगों को 107 की कार्रवाई किये जाने की लिखित शिकायत की थी, जिसके आलोक में पुलिस प्रशासन की टीम ने दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचकर ग्रामीणों व सदस्यों से वार्तालाप कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने की बात कहीं.