Khodawandpur घर से खींचकर महिला के साथ की मारपीट, जख्मी महिला ने पुलिस से लगायी न्याय की गुहार *मामला सागी पंचायत के नारायणपुर गांव की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नारायणपुर गांव में एक महिला को घर से खींचकर उसके साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में जख्मी सागी पंचायत के नारायणपुर गांव स्थित वार्ड 7 निवासी छोटे साह की पत्नी ललिता देवी ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जख्मी महिला ने रास्ता के विवाद में अपने पड़ोसी महेन्द्र साह के पुत्र रामबाबू साह व इनकी पत्नी भवानी देवी उर्फ मिथिलेश देवी पर भद्दी भद्दी गाली गलौज व मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी महिला भवानी देवी एवं उनके पति बदमाश प्रवृति के हैं और वह किसी भी जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बात नहीं मानते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच जमीनी विवाद कई वर्षों से चल रहा है. इस संदर्भ में ग्राम कचहरी एवं सामाजिक स्तर पर पंचायत कर मामला निपटाने का प्रयास किया गया, परन्तु आरोपी महिला भवानी देवी व उसके पति रामबाबू साह के मनमाने व्यवहार से मामले को निपटाया नहीं जा सका. ग्रामीणों ने भी आरोपी महिला व उनके पति के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है.