Khodawandpur जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, बीडीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार सरकार के द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमलोगों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया एवं सुझाव प्राप्त करने के लिये जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को सागी पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम ने की. इस मौके पर जनसंवाद कार्यक्रम में बीडीओ नवनीत नमन, अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार को छोड़कर सभी विभाग के अधिकारियों की बिना सूचना के गायब रहने पर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने बताया की पंचायत, आंगनबाड़ी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराना था, परंतु इन विभाग के अधिकारी बिना किसी सूचना के जनसंवाद कार्यक्रम से अनुपस्थित रहें. उन्होंने बताया कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के नहीं मिलने की समस्याओं को भी उठाया. इसी बीच बीडीओ के द्वारा काफी हस्तक्षेप के बाद आक्रोशित पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण शांत हुए. गुस्साए लोगों ने जनसंवाद कार्यक्रम में अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है. मौके पर उपप्रमुख नरेश पासवान, पंसस जुनैद अहमद, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, विधुत विभाग के जेई ललन कुमार, मनरेगा जेई, प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार, कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, किसान सलाहकार शरद कुमार, पंचायत सचिव चन्द्रशेखर पासवान, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.