खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में गुरुवार को समन्वय समिति की बैठक बीडीओ नवनीत नमन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस बैठक में प्रत्येक पंचायत में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य की जरूरत, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में चाहरदीवारी निर्माण के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. वहीं बीईओ दानी राय ने क्षेत्र के 25 विद्यालयों में चाहरदीवारी निर्माण की जरूरत बताया. प्रत्येक पंचायत में बिजली की समस्या व उसके निदान के लिए कैम्प लगाने की जरूरत भी बतायी गयी. इसके अलावे जलजमाव की समस्या के निदान के लिए मनरेगा स्तर से रणनीति बनाने की सहमति जतायी गयी. भूमि विवाद से जुड़े मामले को जल्द से जल्द निष्पादन के लिए भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, अपर थानाध्यक्ष अर्चना झा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के के झा, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी मृत्युंजय झा, पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, मनरेगा जेई समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.